आप भी करते हैं Income Tax और TDS को एक समझने की भूल, जान लीजिए ये होता है बड़ा अंतर

Zee News Desk
Dec 27, 2024

हम से बहुत से लोग होंगे जो Income Tax और TDS को एक समझने की गलती करते होंगे.

अगर आप भी उन्हीं लोगों में शामिल है तो इस स्टोरी में हम आपको इन दोनों के बीच के अंतर को बता रहे हैं.

पहले हम बात करते हैं इनकम टैक्स, ये टैक्स एक इंसान के कुल कमाई पर लगाया गया प्रत्यक्ष कर है,

इस टैक्स को  टैक्सपेयर खुद अपनी आमदनी का आकलन करके टैक्स चुकाता है.

जिसमें आपकी वेतन, व्यापार, पूंजी लाभ सभी शामिल होते हैं

अब बात करते हैं TDS (Tax Deducted at Source) की भुगतान करने वाला व्यक्ति (जैसे कि कंपनी) भुगतान से पहले ही एक निश्चित राशि टैक्स के रूप में काट लेता है और उसे सरकार को जमा कर देता है.

वेतन, ब्याज, किराया आदि जैसे भुगतानों पर सरकार TDS काटती है.

जिसके बाद कटा हुआ TDS सीधे सरकार को जमा किया जाता है.

इनकम टैक्स वित्तीय वर्ष के अंत में चुकाया जाता है, जबकि TDS भुगतान के समय ही काटा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story