मोबाइल ऐप से ट्रेन टिकट कराते हैं तो हुआ यह बदलाव...

लंबी लाइन से म‍िलती है राहत

ट‍िकट ख‍िड़की पर आमतौर पर लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती हैं. कई बार लोग रेलवे के यूटीएस ऐप के जर‍िये टिकट कटा लेते हैं. अब इस ऐप में जरूरी बदलाव हुआ है.

एमएसटी भी बनेगी

इस ऐप के जर‍िये पैसेंजर मंथली टिकट या एमएसटी भी बनवा सकते हैं. लेकिन इसके जर‍िये टिकट तभी कटता है जब आप रेल की पटरी से 20 मीटर दूरी पर हो.

न‍ियम में बदलाव

लेक‍िन अब रेलवे की तरफ से इस न‍ियम में बदलाव कर द‍िया गया है. बदलाव के तहत अब रेलवे ने 20 मीटर की दूरी को घटाकर जीरो कर द‍िया है.

रेलवे लाइनों की जियो फेंसिंग

रेलवे ने यूटीएस ऐप के जर‍िये टिकट की बुक‍िंग के ल‍िए देशभर में रेलवे लाइनों की जियो फेंसिंग की है. अभी रेलवे लाइन से 20 मीटर की दूरी से ऐप से टिकट कटता था.

UTS ऐप डाउनलोड करें

अनारक्ष‍ित ट‍िकट कटाने के ल‍िए आपको अपने मोबाइल पर UTS ऐप डाउनलोड करना होगा. इसे आप एंड्रायड और iOS प्लेटफार्म से डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐप में रज‍िस्‍टर होना जरूरी

यूटीएस ऐप इंस्टाल करने के बाद आपको इसमें रजिस्टर होना पड़ेगा. इसके बाद इसे पेटीएम या किसी वॉलेट से जोड़ना होगा.

घर बैठकर बुक करा सकते हैं ट‍िकट

इस ऐप के जर‍िये आप ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं. इस ऐप से आप घर बैठकर भी टिकट बुक करा सकते हैं.

पहला ऑप्‍शन

यूटीएस ऐप से जो टिकट कटाते हैं तो उसके दो विकल्प हैं. यानी आप इस ऐप को खोलकर टीटी को टिकट दिखा दें और ट्रेन में सफर कर सकते हैं.

दूसरा ऑप्‍शन

दूसरा विकल्प पेपर प्रिंटेड टिकट का है. इसके लिए आपको ऐप से रेलवे स्टेशन पर लगे ऑटोमेटिक वेंडिंग टिकट से पेपर टिकट प्रिंट करना होता है.

VIEW ALL

Read Next Story