जानिए कैसे तैयार होता है देश का बजट, आसानी से समझ सकते हैं आप

Zee News Desk
Jul 17, 2024

23 जुलाई को देश की वित्त मंत्री बजट पेश करने वाली हैं. बजट के बारे में आपने काफी जानकारी ली होगी पर क्या आप जानते हैं कि देश का बजट बनता कैसे हैं?

आइए जानते हैं कि भारत का बजट तैयार कैसे होता है…

भारत का कुल बजट Decide करने की जिम्मेदारी Finance Ministry की होती है.

सबसे पहले, Finance Ministry के अलग अलग Departments अपने अपने Estimates और Proposals बनाते हैं. वो Departments हैं, Department of Economic Affairs, Department of Revenue, और Department of Expenditure.

ये Estimates और Proposals अलग अलग मिनिस्ट्री और सरकारी Departments के इंपुट के आधार पर तैयार किए जाते हैं.

इसके बाद Finance Minister इन Estimates और Proposals को Review करती हैं. ऐसा करने के लिए Stakeholders, Industry Experts और Economists को शामिल किया जाता है.

सबके सुझावों को देखने सुनने के बाद एक Draft तैयार किया जाता है जो कि PM और कैबिनेटके सामने पेष किया जाता है.

जब कैबिनेट Approval दे देती है तो Final Budget Document बनाया जाता है, जिसे हर साल संसद में पेश किया जाता है.

संसद में बजट को पेश करने के बाद लोक सभा और राज्य सभा, दोनों सदनों में इस पर चर्चा होती है और वोटिंग के जरिए पास किया जाता है.

आखिर में राष्ट्रपति की सहमति के बाद बजट पेश करने के लिए तैयार हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story