कैसे होती है भारत सरकार की कमाई, क्या होता है बजट का पूरा गणित?
Zee News Desk
Jul 15, 2024
बजट (Budget)
भारत सरकार के वित्त मंत्री जब देश का वार्षिक या पूर्ण बजट पेश करते हैं तो उसमें हजार करोड़ से नीचे की तो बात ही नहीं होती है.
इतना सारा पैसा
ये सब देखकर मन में सवाल जरूर आया होगा कि सरकार के पास इतना पैसा आता कहां से और ये पैसा खर्च कहां होता है?
आइए आपके इन्हीं सवालों का जवाब जानते हैं
बजट के लिए पैसा कहां से आता हैं?
केंद्र के पास जो पैसा आता है उसे रिसीट कहते हैं. रिवेन्यू और कैपिटल इसके दो प्रकार होते हैं.
रेवेन्यू रिसीट्स
यह रिसीट वो टैक्स होता हैं जो सरकार हमसे सीधे या अन्य तरीकों से वसूली करती है. इसमें बजट का इनकम टैक्स से 19 प्रतिशत और जीएसटी का 18 परसेंट शामिल है.
पूरा हिसाब किताब
इसके अलावा बजट का 17 परसेंट पैसा कॉरपोरेशन टैक्स और 7 प्रतिशत नॉन-टैक्स रीसीट से आता है.
अन्य सोर्स
वहीं कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी से कुल 9 परसेंट और नॉन-डेट कैपिटल रीसीट बजट के पैसों का 1 फीसदी है.
कैपिटल रिसीट्स
कैपिटल रिसीट्स में लॉन्ग टर्म निवेश और लायबिलिटीज जैसे विदेशी देशों और संस्थानों से उधारी और RBI से ऋण शामिल हैं.
कहां खर्च होता है पैसा?
सरकार बजट में अंकित पैसों का 20 प्रतिशत खर्च कर्ज उतारने और टैक्स सेवाओं में राज्यों की हिस्सेदारी में करती है. केंन्द्रीय योजनाओं पर बजट का 16 परसेंट और अन्य पर 9 प्रतिशत पैसा खर्च होता है.
अन्य खर्च
इसके अलावा सब्सिडी में 6 फीसदी, सेन्ट्रल स्पॉन्सर्ड स्कीम, डिफेन्स फील्ड और वित्त आयोग में 8-8 फीसदी का खर्च होता है. वहीं पेशन में सरकार बजट का 4 फीसद खर्च करती है.