इस शख्स ने 74 रुपये में बेच दी 12500 करोड़ की कंपनी, आखिर क्यों?
Kriyanshu Saraswat
Apr 26, 2024
18000 करोड़ की संपत्ति
बीआर शेट्टी के नाम से फेमस बावगुथु रघुराम शेट्टी के पास कभी 18000 करोड़ की संपत्ति थी. बुर्ज खलीफा से लेकर लग्जरी फ्लैट तक के वह मालिक थे.
प्राइवेट जेट के भी मालिक
बीआर शेट्टी के पास शानदार कारों के कलेक्शन के साथ ही प्राइवेट जेट भी था. लेकिन उनकी जिंदगी में ऐसा क्या हुआ कि उन्हें 12400 करोड़ रुपये की कंपनी को महज 74 रुपये में बेचना पड़ा.
1975 में NMC की शुरुआत
1973 में बीआर शेट्टी 700 रुपये लेकर अबूधाबी गए. 1975 में उन्होंने न्यू मेडिकल सेंटर (NMC) नाम से क्लिनिक शुरू किया. धीरे- धीरे एनएमसी यूएई (UAE) का दिग्गज प्राइवेट हेल्थ सर्विस प्रोवाइडर बन गया.
आरोपों से बिगड़ा खेल
लेकिन 2019 में मड्डी वॉटर्स नाम की ब्रितानी इंवेस्टमेंट रिसर्च फर्म ने आरोप लगाया कि शेट्टी ने लोन के लेवल को कम दिखाने के लिए नकदी प्रवाह के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया.
74 रुपये में बेची करोड़ों की संपत्ति
इन आरोपों से कंपनी के शेयर नीचे आ गए और ऐसी स्थिति बन गई कि बीआर शेट्टी को 12,478 करोड़ की कंपनी को महज 74 रुपये में इजरायल-यूएई कंसोर्टियम को बेचना पड़ गया.
शिकायत दर्ज हुई
अप्रैल 2020 में अबू धाबी कमर्शियल बैंक ने एनएमसी हेल्थ के खिलाफ आपराधिक शिकायत भी दर्ज कराई.
अकाउंट भी सस्पेंड
इस घटनाक्रम के बाद यूएई के सेंट्रल बैंक ने शेट्टी के अकाउंट को सस्पेंड करने और उनके कारोबार को ब्लैकलिस्ट करने का आदेश जारी किया.