महान वैज्ञानिक आइंस्टीन की करोड़ों की संपत्ति किसे मिली?

Jul 18, 2024

अल्बर्ट आइंस्टीन की गिनती दुनिया के सबसे महान वैज्ञानिकों में होती है.

आइंस्टीन एक भौतिकविद थे. उनके द्वारा दिया गया सापेक्षता का सिद्धांत यानी E=MC2 ने विज्ञान की दुनिया को पूरी तरह से बदल दिया.

8 अप्रैल 1955 को 76 वर्ष की आयु में हृदय गति रुकने से अल्बर्ट आइंस्टीन की मृत्यु हो गई थी.

Assets मैगजीन के मुताबिक, मृत्यु के समय आइंस्टीन की कुल संपत्ति $400,000 थी.

बढ़ी हुई महंगाई के आधार पर आज यह संपत्ति 1.8 मिलियन डॉलर के बराबर है.

1930 के दशक में आइंस्टीन ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर की नौकरी की थी.

उस समय आइंस्टीन 21 हजार डॉलर प्रति वर्ष की भारी वेतन कमा रहे थे. यह सैलरी आज की तुलना में 3 लाख 90 हजार डॉलर के बराबर है.

आइंस्टीन ने अपने जीवनकाल में 18 सौ से अधिक पुरस्कार जीते. उन्होंने पुरस्कारों से लगभग 50 हजार डॉलर की कमाई की.

मृत्यु के समय आइंस्टीन के जेपी मॉर्गन बैंक के खाते में 15,000 डॉलर थे. मौत के बाद उनकी सारी संपत्ति उनके तीन बच्चों को दे दी गई.

VIEW ALL

Read Next Story