पाक‍िस्‍तान से ज्‍यादा भारत पर लोन, ये हैं दुन‍िया के 10 सबसे ज्‍यादा कर्जदार देश

Kriyanshu Saraswat
Dec 24, 2024

IMF की र‍िपोर्ट के अनुसार साल 2024 में दुन‍ियाभर के देशों पर कुल 102 ट्र‍िल‍ियन डॉलर का कर्ज है.

इस ल‍िस्‍ट में सबसे ज्‍यादा अमेर‍िका पर एक त‍िहाई से भी ज्‍यादा कर्ज है. यह दुन‍ियाभर के देशों के कुल कर्ज का 34.6% है.

कर्ज के मामले पर दूसरे नंबर पर चीन है, ज‍िस पर 16.1% डेब्‍ट है. भारत इस ल‍िस्‍ट में सातवें नंबर पर है.

जापान-10.0%

यूनाइटेड क‍िंगडम- 3.6%

फ्रांस-3.5%

इटली-3.2%

इंड‍िया-3.2%

जर्मनी-2.9%

कनाडा-2.3%

ल‍िस्‍ट में 1.9% कर्ज के साथ ब्राजील दसवें नंबर पर है.

ल‍िस्‍ट में 50 देशों को शाम‍िल क‍िया गया है और इसमें पाक‍िस्‍तान 0.3 प्रत‍िशत डेब्‍ट के साथ 34वें नंबर पर है.

VIEW ALL

Read Next Story