धूप में खड़ी कार में बैठने के तुरंत बाद AC चलाना सही या गलत?

Raman Kumar
Jun 14, 2024

AC चलाना जरूरी

गर्मियों के दौरान कार में AC चलाना जरूरी हो जाता है क्योंकि इससे लोगों को गर्मी नहीं लगती और सफर अच्छा रहता है.

AC

कई बार लोग धूप में खड़ी में कार में बैठने के तुरंत बाद AC चला देते हैं. ऐसा करने से ठंडक तो मिलती है, लेकिन इससे कुछ नुकसान भी हो सकते हैं.

अंदर से गर्म

जब कार धूप में खड़ी होती है, तो कार का अंदरूनी हिस्सा भी बहुत गर्म हो जाता है. कई बार तो कार अंदर से भट्टी की तरह तपती है.

AC पर दबाव

ऐसे में AC को अचानक चालू करने पर, उसे कार को ठंडा करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.

नुकसान

इससे AC पर काफी ज्यादा दबाव पड़ता है और वह खराब भी हो सकता है. साथ ही इससे AC की लाइफ भी कम हो सकती है.

ईंधन खर्च

धूप में खड़ी कार को ठंडा करने के लिए AC को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. इससे ईंधन का खर्च भी बढ़ता है.

क्या करना चाहिए?

आप तुरंत AC चलाने के बजाए कार के शीशे खोल दीजिए. इससे कार के अंदर हवा का फ्लो बढ़ेगा और गर्मी थोड़ी कम होगी.

जल्दी ठंडी होगी कार

जब आप शीशे खोलेंगे तो कार के अंदर का टेम्परेचर कम होगा. फिर कार का AC चलाने से कार जल्दी ठंडी हो जाएगी.

गाड़ी चलाएं

धूप में खड़ी कार को थोड़ी देर तक शीशे खोलकर चलाएं. इससे बाहर की ठंडी हवा अंदर आएगी और अंदर से कार का टेम्परेचर कम होगा.

धूप में कार न खड़ी करें

साथ ही कोशिश करें कि कार को धूप में खड़ा करें ताकि वह अंदर से ज्यादा गर्म न हो.

VIEW ALL

Read Next Story