Royal Enfield ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल, देखें लुक-फीचर्स

Zee News Desk
Nov 08, 2024

भारत के सबसे पॉपुलर मोटरसाइकील कंपनी Royal Enfield ने इलेक्ट्रिक बाइक के दुनिया में धमाकेदार एंट्री ले ली है

Royal Enfield ने अपने पहली इलेक्ट्रिक बाइक फ्लाइंग फ्ली सी6 को लॉन्च कर दिया है जिसका लुक कमाल का है

इटली के मिलान शहर में आयोजित EICMA 2024 इंटरनैशनल मोटर शो में इलेक्ट्रिक बाइक फ्लाइंग फ्ली सी6 को लोगों के सामने लाया गया जिसका फीचर और लुक कमाल का है

Royal Enfield ने दावा किया है कि फ्लाइंग फ्ली सी6 को एक बार चार्ज करने पर इसका माइलेज 150-200km के बीच में रहेगा जो लोगों के लिए अच्छी बात है

इस इलेक्ट्रिक बाइक में रॉयल एनफील्ड हिमालयन की एडवेंचर स्टाइल को बरकरार रखा है इसमें LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है

Flying Flea C6 में इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन सेटअप, दोनों छोर पर सिंगल डिस्क ब्रेक, नया स्विंगआर्म, गोल्ड कलर वायर-स्पोक रिम्स और नया डिजिटल इंटरफेस है

Flying Flea C6 में अलॉय व्हील और सिंगल सीट दिया गया है पर इसके साथ ही स्प्लिट सीट कस्टमाइजेशन का भी ऑप्शन दिया गया है

VIEW ALL

Read Next Story