ब्रेजा-नेक्सन से रूठ गए लोग! धड़ाम से गिर गई बिक्री

अच्छा नहीं रहा मार्च

मारुति सुजुकी ब्रेजा और टाटा नेक्सन कई अलग-अलग महीनों में टॉप सेलिंग एसयूवी रह चुकी हैं. लेकिन, मार्च 2024 महीना इन दोनों ही एसयूवी के लिए बहुत अच्छा साबित नहीं हुआ.

बिक्री अच्छी, लेकिन...

हालांकि, बिक्री आंकड़े अच्छे हैं लेकिन इसके बावजूद बिक्री के मामले में टॉप-5 एसयूवी की लिस्ट में ब्रेजा चौथे और नेक्सन पांचवें नंबर पर है.

बिक्री में गिरावट

इतना ही नहीं, इन दोनों एसयूवी की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट भी रिकॉर्ड की गई है.

ब्रेजा की बिक्री

मार्च 2024 में मारुति सुजुकी ब्रेजा की 14,614 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो मार्च 2023 में हुई इसकी कुल 16,227 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले 10% कम है.

नेक्सन की बिक्री

वहीं, टाटा नेक्सन की मार्च 2024 में कुल 14,058 यूनिट्स बिकीं है, जो मार्च 2023 में हुई इसकी कुल 14,769 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले 5% कम है.

ब्रेजा की कीमत

ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है, जो मॉडल के लिए 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है.

नेक्सन की कीमत

नेक्सन की कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 15.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story