खुल गया कार कंपनियों का बड़ा राज! इस तरह से कमाती हैं मुनाफा

Vineet Singh
Jan 26, 2025

कुछ साल पहले तक कार कंपनियों को बचे हुए स्टॉक की वजह से काफी नुकसान होता था

दरअसल कंपनियां एक बार में ही कार को बनाकर स्टॉक कर लिया करती थीं

ऐसे में अगर वो कार ग्राहकों को पसंद ना आए और वो ना बिकें तो कंपनियों को नुकसान होता था

इसके बाद कंपनियों को औने-पौने दामों पर बेचकर इन कारों को बचा हुआ स्टॉक क्लियर करना पड़ता था

हालांकि समय के साथ ही अब कार निर्माता कंपनियों ने इस समस्या का एक जोरदार हल निकाल लिया है

दरअसल अब कार कंपनियां कारों का प्रोडक्शन शुरू करने से पहले ही प्रीं-बुकिंग शुरू कर देती हैं

ये काम लोकल डीलरशिप्स पर शुरू हो जाता है, इसके बाद बुकिंग शुरू की जाती है

ऐसे में कंपनियों को अंदाजा लग जाता है कितनी कारों का प्रोडक्शन करना है और उनकी कैसी डिमांड रह सकती है

इन्हीं बुकिंग्स के आधार पर थोड़ी ज्यादा कारों का प्रोडक्शन किया जाता है और कुछ महीनों बाद डिलीवरी दी जाती है

इससे ग्राहकों को नई कारें भी मिल जाती हैं साथ ही कंपनियों के पास भी ओवर स्टॉक नहीं रहता है

VIEW ALL

Read Next Story