इस दिशा में बना लें स्‍वास्तिक, धन से भर जाएगा घर!

Shraddha Jain
Jun 19, 2023

हिंदू धर्म में स्‍वास्तिक के चिह्न को बहुत पवित्र और पूजनीय माना गया है.

पूजा-पाठ और शुभ कार्यों में स्‍वास्तिक का चिह्न जरूर उपयोग किया जाता है.

दीपावली की पूजा तो बिना स्‍वास्तिक के चिह्न के पूरी ही नहीं होती है. स्‍वास्तिक बनाने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं.

दिवाली के दिन घर के प्रवेश द्वार पर स्‍वास्तिक बनाया जाता है और साथ में शुभ-लाभ लिखा जाता है.

घर के प्रवेश द्वार पर स्‍वास्तिक बनाने से घर में सकारात्‍मकता और सुख-समृद्धि रहती है.

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार स्‍वास्तिक का निशान उत्‍तर दिशा में बनाना सबसे ज्‍यादा शुभ फल देता है.

स्‍वास्तिक का चिह्न हल्‍दी या सिंदूर से बनाना बहुत शुभ होता है.

दिवाली, धन-तेरस या ऐसे ही किसी शुभ मुहूर्त में घर की चौखट पर चांदी का स्‍वास्तिक लगाना अपार धन दिलाता है.

जिस घर में रोज सुबह मुख्‍य दरवाजे पर स्‍वास्तिक बनाया जाता है, वहां हमेशा सुख-सौभाग्‍य और धन-समृद्धि रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story