Shukrawar ke Totke: मां लक्ष्मी को करना चाहते हैं प्रसन्न तो आज कर लें ये उपाय, झमाझम बरसेगी दौलत

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें. साथ ही चीनी. दूध, दही, आटा, चावल, सफेद वस्त्र जैसी सफेद चीजों का दान करें.

शुक्रवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद नीम के पेड़ को जल अर्पित करें. इस पेड़ की जड़ में जल चढ़ाने से ग्रह दोष से निजात मिलती है.

पति-पत्नी के बीच अगर तनाव रहता है तो शुक्रवार को अपने शयनकक्ष में प्रेमी पक्षी जोड़े की तस्वीर लगाएं. ऐसा करने से फायदा मिलता है.

कार्यों में आ रही अड़चन को दूर करने के लिए शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ ही काली चींटियों को चीनी खिलाएं. इससे लाभ होगा.

शुक्रवार के दिन सुबह स्नान सफेद रंग के वस्त्र धारण करें. इसके बाद मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करके उन्हें कमल का फूल अर्पित करें.

शुक्रवार को पीपल की छाया में खड़े होकर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी और दूध मिलाकर उसकी जड़ में पानी डालें. ऐसा करने से परिवार में सुख-समृद्धि रहती है.

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंदिर में जाकर कौड़ी, शंख, कमल और बताशा मां को अर्पित कर दें. ये मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय हैं.

आज के दिन शुक्र देव को प्रसन्न करने के लिए 108 बार 'ॐ शुं शुक्राय नम: या ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं' मंत्र का जाप करें.

VIEW ALL

Read Next Story