Shanivar ke Upay: क्या आप भी तो शनिवार को नहीं करते ये काम? शनि देव की नाराजगी से हो जाएंगे बर्बाद

शनिवार को भूलकर भी काला तिल, लोहे का सामान, तेल, काले जूते और नमक नहीं खरीदने चाहिए. ऐसा करने से कर्ज बढ़ता है.

शनिवार के दिन लड़की को ससुराल के लिए विदा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से उसके जीवन में कष्ट आते हैं.

किसी गरीब, अपंग व्यक्ति या मजबर महिला का कभी अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से पाप लगता है.

इस दिन उत्तर, पूर्व और ईशान दिशा में यात्रा करना वर्जित माना जाता है. बहुत जरूरी हो तो पहले 5 कदम उल्टे पैर चलें. हले पांच कदम उल्टे पैर चलें.

शनिवार को झूठ बोलने से कई तरह के नुकसान उठाने पड़ते हैं. ऐसा करने से धन की हानि होती है.

शनिवार को काले कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए. ऐसा न करने पर नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश कर जाती हैं. झेलना पड़ेगा.

शनिवार को दही और दूध का सेवन करने से बचना चाहिए. अगर आपका पीने का ज्यादा मन है तो उसमें गुड़ या हल्दी जरूर मिला लें.

शनिवार को बाल या नाखून काटना वर्जित माना गया है. इस दिन इन्हें काटने से परहेज करना चाहिए.

आपको शनिवार के दिन लाल मिर्च, आम का अचार और बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए. इनसे पेट की गड़बड़ हो सकती है.

शनिवार को शराब या नशे का सेवन करने से बचना चाहिए. इससे जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियां घेर सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story