बड़े अपशगुन का इशारा हैं ये घटनाएं, तुरंत हो जाएं सतर्क

Shraddha Jain
May 11, 2023

यदि आपके साथ ऐसी कोई घटना हो तो तुरंत सतर्क हो जाएं क्‍योंकि ये किसी बड़े अपशगुन का इशारा देती हैं.

चूड़ियों का टूटना अच्‍छा नहीं माना जाता है, यहां तक कि कुछ जगहों पर सुहागन महिला का चूड़ी टूटना शब्‍द बोलना भी अशुभ माना जाता है.

नल से लगातार पानी बहना भी अपशगुन की निशानी है. यह धन हानि का इशारा देती है.

घर में जंग लगी चीजें रखना खुद अनहोनी घटनाओं या नकारात्‍मकता को न्‍योता देगा.

दूध का बार-बार उबलकर जमीन पर गिरना अशुभ माना जाता है. यह भी हानि या दुर्घटना का पूर्व संकेत है.

बार-बार कांच का टूटना या घर में टूटा हुआ आइना होना बहुत अशुभ होता है. उसे तुरंत घर से बाहर करें.

चाकू-छुरी का गिरना भी शगुन शास्त्र के अनुसार अशुभ माना गया है. यह घर में तनाव और कलह बढ़ाता है.

झाड़ू पर पैर मारना भी अपशगुन है, ऐसा कभी ना करें. इससे मां लक्ष्‍मी नाराज होकर कंगाल कर देती हैं.

बिल्‍ली या कुत्‍ते का रोना भी किसी दुर्घटना के होने, बुरा समाचार मिलने का इशारा है.

VIEW ALL

Read Next Story