लोगों को फूटी आंख नहीं सुहाते इन तारीखों में जन्‍मे लोग

Shraddha Jain
Nov 19, 2023

अंक शास्‍त्र

अंक शास्‍त्र में हर तारीख में जन्‍मे लोगों की खासियतें बताई गई हैं.

दूसरों का नहीं आते रास

न्‍यूमेरोलॉजी के अनुसार कुछ तारीखों में जन्‍मे लोग ऐसे होते हैं, जो दूसरों को पसंद नहीं आते.

मूलांक 4

अंक शास्‍त्र के अनुसार मूलांक 4 के जातकों में कई खूबियां होती हैं.

होती हैं खूबियां

इन लोगों में कई खूबियां होने के बाद भी दूसरे लोग अक्‍सर इन्‍हें पसंद नहीं करते हैं.

मूलांक 4 वाले लोग

जो लोग किसी भी महीने की 4, 13 या 22 तारीख को जन्‍मे हों, उनका मूलांक 4 होगा.

राहु हैं स्‍वामी

मूलांक 4 के स्‍वामी राहु ग्रह होते हैं. राहु के प्रभाव से ये जातक अहंकारी और जिद्दी होते हैं.

होते हैं आजाद ख्‍याल

साथ ही वे समय के पाबंद और आजाद ख्‍याल होते हैं. वे जीवन में किसी की दखलंदाजी पसंद नहीं करते हैं.

करते हैं अजीब काम

ये लोग कई बार ऐसे काम कर जाते हैं, जो दूसरों को रास नहीं आते हैं.

लोग नहीं करते पसंद

इन कारणों के चलते इन लोगों को दूसरे लोग खास पसंद नहीं करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story