देवउठनी एकादशी पर तुलसी को चढ़ाएं ये चीज, भर जाएगी धन की तिजोरी

Shraddha Jain
Nov 20, 2023

देवउठनी एकादशी व्रत

इस साल देवउठनी एकादशी का व्रत 23 नवंबर 2023, गुरुवार को रखा जाएगा.

तुलसी विवाह

इसी के अगले दिन शालिग्राम तुलसी विवाह रचाया जाएगा. इस समय किया गया तुलसी का उपाय बहुत लाभ दिया.

तुलसी के उपाय

भगवान विष्‍णु को तुलसी बेहद प्रिय है. इसलिए देवउठनी एकादशी पर किया गया तुलसी का उपाय विशेष लाभ देगा.

तुलसी को करें अर्पित

देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी को कुछ खास चीजें अर्पित करना अपार धन लाभ कराएगा.

लाल चुनरी

देवउठनी एकादशी पर तुलसी जी को लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं. यह अपार धन दिलाएगा.

पीला धागा

देव उठनी एकादशी पर पीले धागे में 108 गांठ लगाकर तुलसी के गमले पर बांध दें. फिर अपनी मनोकामना बताते हुए उसे पूरी करने की प्रार्थना करें.

लाल कलावा

देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी को लाल कलावा बांधें. इससे सारी मुरादें पूरी होंगे.

कच्चा दूध

तुलसी जी को कच्चा दूध अर्पित करें. यह उपाय मां लक्ष्‍मी की अपार कृपा दिलाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story