ज्योतिष की तरह अंक ज्योतिष भी एक पुराना विज्ञान है. इसके जरिए लोग अतीत से लेकर वर्तमान और भविष्य के बारे में मालूम कर सकते हैं. अंक शास्त्र के जरिए व्यक्ति के स्वभाव, भविष्य और आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है.

आज हम आपको मूलांक 4 वालों के बारे में बताने जा रहे हैं. मूलांक जानने के लिए जन्मतिथि को जोड़ना होगा. 4, 13,22 और 31 तारीख को जन्म लेने वालों का मूलांक 4 ही होता है.

ये लोग जन्मजात धनवान होते हैं. लेकिन स्वभाव में घमंड झलकता है.ये लोग किसी के दवाब में रहकर काम नहीं कर सकते. कोई और अगुआई करे ये इनको जरा भी पसंद नहीं आता.

हालांकि ये लोग किसी दूसरे की खुशी का ख्याल रखते हैं. उनकी मदद भी करते हैं. इनका काम लोगों को प्रभावित भी करता है. लेकिन इनकी एक आदत इनके सारे अच्छे कामों पर पानी फेर देती है.

स्वभाव से उपद्रवी और घमंडी होने के कारण ये लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पाते हैं. राहु मूलांक 4 वालों का ग्रह स्वामी होता है. राहु की वजह से ये लोग बहुत परेशानियों से जूझते हैं.

राहु के कारण ही इनका किसी काम में मन नहीं लगता. साथ ही दुष्प्रभावों से भी गुजरना पड़ता है.

पीला रंग मूलांक 4 वालों का शुभ रंग माना जाता है. इन लोगों को अपने करियर में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं.

ज्योतिष कहता है कि अगर कोई काम शुरू करने से पहले ये लोग पीला रंग पहन लें तो इनको अच्छे नतीजे मिलते हैं.

इन लोगों को ज्यादा से ज्यादा पीला रंग पहनने की सलाह दी जाती है.

ये लोग पीला रुमाल या फिर पीले रंग की बेडशीट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story