धार्मिक ग्रंथों, शास्त्रओं के अनुसार हिंदू धर्म में वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है. वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है.

Zee News Desk
Apr 29, 2023

मान्यता है कि मोहिनी एकादशी का व्रत करने से विशेष फलों की प्राप्ति होने के साथ सभी परेशानियां दुख दूर होती है.

मान्यताओं के अनुसार, मोहिनी एकादशी के दिन चावल खाना पाप बताया गया है. इसके पीछे की खास वजह के बारे में आज जानते हैं.

एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित होता है. शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी के दिन चावल खाना पाप माना गया है.

एकादशी के 4 दिन बाद अमावस्या या पूर्णिमा आती है. यदि एकादशी के 4 दिन बाद अमावस्या है, तो सूर्य और चंद्रमा एक साथ एक राशि में होंगे.

चंद्रमा मन का कारक है, इसीलिए 4 दिन बाद चावल खाने वाले व्यक्ति का मन खिन्न होगा और पाप कर्म में लीन होने लगता है.

जल से उत्पन्न चावल सफेद रंग का होता है और जल तथा चंद्रमा भी सफेद ही होता है, इसीलिए एकादशी को चावल खाने के 4 दिन बाद यह मन को विचलित करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story