मंगलवार का दिन संकटमोचक हनुमान को समर्पित है. इस दिन बजरंगबली की पूजा करना हर संकट से उबार देता है.
Nov 14, 2023
यदि घर निर्माण करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन भूमिपूजन ना करें. मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से भी जुड़ा है और मंगल का संबंध भूमि से है.
शराब और मांसाहार का सेवन: मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है, इसलिए इस दिन सात्विक रहना जरूरी है.
मंगलवार के दिन शराब पीना या नॉनवेज खाना जीवन में बहुत मुश्किलें लाता है. कामों में बाधाएं आती हैं. करियर में तरक्की रुकती है.
काले रंग के कपड़े पहनना: मंगलवार के दिन काले कपड़े ना पहनें. खासकरके काले रंग के कपड़े पहनकर पूजा बिल्कुेल भी ना करें.
इससे जीवन में नकारात्माकता बढ़ती है. मंगलवार के दिन लाल रंग पहनना सबसे शुभ होता है
बाल और नाखून काटना: मंगलवार के दिन कभी भी बाल और नाखून ना काटें. ऐसा करने से आयु कम होती है. बुद्धि कम होती है. याददाश्ता कम होती है.
धन का लेन-देन: धन का लेन-देन मंगलवार के दिन ना करें. मंगलवार को पैसे का लेन-देन करना अशुभ फल देता है.
इस दिन उधार दिया गया पैसा, वापस नहीं मिलता है. वहीं इस दिन उधार लेना जातक पर कर्ज का बोझ बढ़ता है. लिहाजा बेहतर है कि मंगलवार के दिन पैसे का लेन-देन ना करें.
श्रृंगार का सामान खरीदना: मंगलवार के दिन महिलाओं या लड़कियों को सौंदर्य या श्रृंगार से जुड़ी चीजें नहीं खरीदन चाहिए. ऐसा करना दांपत्यस जीवन में मुश्किलें लाता है.