पूरे वंश पर भारी पड़ती है नारियल से जुड़ी ये गलती!

Shraddha Jain
Jun 14, 2023

हिंदू धर्म में नारियल को श्रीफल कहा गया है क्‍योंकि नारियल को फलों में श्रेष्‍ठ माना गया है.

हर पूजा-पाठ, शुभ और मांगलिक कार्यों में नारियल का उपयोग जरूर किया जाता है.

मंदिर में भी नारियल चढ़ाया जाता है और नारियल फोड़कर उसका प्रसाद खाया जाता है.

किसी भी काम का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया जाता है.

हिंदू धर्म में नारियल फोड़ने के नियम बताए गए हैं. इसमें महिलाओं के लिए नारियल फोड़ना वर्जित बताया गया है.

नारियल को नई सृष्टि के सृजन का बीज माना गया है और इसे प्रजनन से जोड़कर देखा जाता है.

चूंकि महिलाओं को ही ईश्‍वर संतान की उत्‍पत्ति करने की शक्ति दी है इसलिए स्‍त्री को सृजनकर्ता कहा गया है.

ऐसे में महिलाओं का नारियल फोड़ना अशुभ होता है.

माना जाता है कि महिला द्वारा नारियल फोड़ना वंश परंपरा पर आघात पहुंचाता है या अशुभ असर डालता है.

VIEW ALL

Read Next Story