घर का सबसे अहम हिस्सा किचन होता है. माना जाता है कि रसोई घर में मां अन्नपूर्णा के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी निवास करती हैं.

Zee News Desk
May 29, 2023

लेकिन रसोई घर से जुड़ी वास्तु गलतियां हमें कंगाल कर सकती हैं . वास्तु की इन गलतियों से हमारे जीवन में नकारात्मक असर पड़ता है.

तो चलिए जानते हैं कि किचन से जुड़ी कौन-सी गलतियां करने से बचना चाहिए.

किचन में न रखें डस्टबिन-

अगर आप रसोईघर में ही कूड़ेदान को रखती हैं तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है.

रसोईघर में भूलकर कभी भी शीशा नहीं लगाना चाहिए,शीशा लगाने से आग का प्रतिबिंब बन सकता है. जो शुभ नहीं माना जाता है.

खाना बनाने के बाद चकला बेलन हमेशा साफ करके रखना चाहिए. रसोई में गंदा चकला-बेलन रखने से आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है.

शास्त्रों के अनुसार, रसोईघर में काले रंग का प्रयोग नहीं करना चाहिए. काला रंग नकारात्मत ऊर्जा का प्रतीक है. इसे जितना कम से कम हो इस्तेमाल करे.

ध्यान रहें रसोईघर कभी भी बाथरूम के पास नहीं होना चाहिए. इससे भी घर में नकारात्मकता फैलती है. साथ ही मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों ऐपर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story