भाई दूज की थाली तैयार करते समय जरूर रखें ये 7 चीजें

Ritika
Nov 13, 2023

भाई दूज

भाई दूज का त्यौहार भी आने वाला है दिवाली के दो दिन बाद ही दिवाली मनाते हैं.

कुछ बातों का ध्यान

भाई दूज की थाली तैयार करते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरुरी होता है.

चावल

थाली में आपको चावल रखने चाहिए और ध्यान रहें टूटे चावल आपको नहीं रखना चाहिए.

मिठाई

मिठाई भी आपको रखनी चाहिए. तिलक के बाद ही ये खिलाई जाती है.

कलावा

कलावा भी रखना चाहिअ बिना कलावा कोई भी पूजा नहीं होती है.

नारियल

नारियल भी काफी शुभ माना जाता है इसके बिना त्यौहार अधूरा रहता है.

चांदी का सिक्का

चांदी का सिक्का भी काफी शुभ माना जाता है इसको जरूर रखें.

फूल

फूल तो थाली में रखनी ही चाहिए इस मौके पर आप ये जरुर रखें.

कुमकुम

कुमकुम भी रखना होता है ये माथे पर लगाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story