वास्‍तु शास्‍त्र में घर के हर कमरे की सही दिशाएं बताने के साथ-साथ घर में रखे सामानों को लेकर भी कुछ नियम बताए हैं.

यदि इन नियमों का पालन किया जाए तो मां लक्ष्‍मी हमेशा घर में वास करती हैं और कभी भी धन-धान्‍य की कमी नहीं होती है. आइए जानते हैं किचन में किन चीजों का खत्‍म होना अशुभ होता है.

नमक

घर में नमक खत्‍म होने से पहले ही ले आएं. घर में नमक का पूरी तरह खत्‍म होना बड़ा वास्‍तु दोष पैदा करता है. ऐसे घर में मां लक्ष्‍मी नहीं ठहरती हैं.

हल्‍दी

हल्‍दी का संबंध भगवान विष्‍णु और गुरु ग्रह से है. घर में हल्दी का खत्‍म होना दुर्भाग्‍य लाता है, जो ढेरों दुखों और कष्‍टों का कारण बनता है.

चावल

अक्षत का इस्तेमाल पूजा-पाठ में होता है. साथ ही इसका संबंध शुक्र ग्रह, चंद्रमा और मां लक्ष्‍मी से है. चावल खत्‍म होना घर से धन-वैभव खत्‍म कर देता है.

तेल

तेल का संबंध शनि देव से है. यदि घर में तेल पूरी तरह खत्‍म हो जाए तो शनि देव नाराज हो जाते हैं. शनि की नाराजगी जीवन में मुसीबतों का अंबार लगा देती है.

पानी

कभी भी रात में किचन में पानी के बर्तन खाली ना रहने दें. ऐसा करना घर से धन-धान्‍य खत्‍म करता है और मान हानि का भी कारण बनता है.

VIEW ALL

Read Next Story