कुंडली में बनने वाले अनेक शुभ और अशुभ योगों का मनुष्य के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. कई योग से इंसान की भाग्य चमक जाता है और उसकी जिंदगी बदल जाती है तो कई योग नकारात्मक असर लाते हैं और इंसान को कंगाल बना देते हैं.
Chandra Shekhar Verma
May 12, 2023
गुरु और राहु की युति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु चांडाल दोष को बेहद अनिष्टकारी योग माना जाता है. कुंडली में गुरु और राहु की युति से गुरु चांडाल दोष का निर्माण होता है.
गुरु चांडाल दोष
जिन लोगों की कुंडली में गुरु चांडाल दोष बनता है, उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
मानसिक तनाव
ऐसे लोगों के चरित्र पर कीचड़ उछलता है और इंसान पर हमेशा मानसिक तनाव बने रहता है.
भवन
जिनकी कुंडली में गुरु चांडाल दोष होता है, उन्हें भूमि या भवन, परिवार और मित्र का सुख प्राप्त नहीं होता है.
पढ़ाई
जिन छात्रों की कुंडली में ये दोष होता है, उनको बुद्धिमान होने के बाजवूद पढ़ाई के दौरान कई परेशानियां आती हैं.
ऑफिस
जो लोग नौकरी करते हैं, उन्हें ऑफिस या कार्यस्थल पर बहुत सारी दिक्कतें होती हैं.
पिता और पुत्र
गुरु चांडाल दोष पिता और पुत्र के बीच अक्सर तनाव पूर्ण माहौल बनाता है, जिस वजह से अक्सर अनबन की स्थिति बने रहती है.
आर्थिक तंगी
गुरु चांडाल दोष की वजह से लोगों को अक्सर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
राशि
गुरु चांडाल दोष का सबसे ज्यादा बुरा असर कन्या, कुंभ, वृषभ, सिंह, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों पर देखने को मिलता है.