पैसा नहीं लौटाने वालों के लिए गरुण पुराण में हैं ये भयानक सजाएं

Zee News Desk
May 07, 2023

कई बार किसी बड़ी या छोटी जरूरत के लिए इंसान कर्ज लेता है.

लेकिन कई लोग पैसे तो ले लेते हैं लेकिन होने के बावजूद भी उसको लौटाते नहीं हैं.

जो लोग पैसा लेकर लौटाते नहीं हैं, उनका गरुण पुराण में जिक्र किया गया है.

गरुण पुराण में लिखा है कि जो लोग पैसा लेकर लौटाते नहीं हैं, वे मौत के बाद नरक में जाते हैं.

गरुण पुराण के मुताबिक, पैसा नहीं लौटाने वालों को नरक की वैतरणी नदी से होकर गुजरना पड़ता है.

इस नदी में बेहद खतरनाक जीव रहते हैं. वे ऐसे पापी लोगों को परेशान करते हैं.

लिहाजा, कर्ज वापस नहीं करने वालों की आत्मा को नरक जाते वक्त काफी दुख भोगते हुए जाना पड़ता है.

इसके अलावा धोखा देने वाले और गुप्त पाप करने वालों को भी वैतरणी नदी से जाना पड़ता है.

किसी इंसान को दुख देकर खुश होने वाला या किसी खुशहाल को दुख पहुंचाने वाला भी नरक जाता है.

किसी की तारीफ नहीं करने वाले या गुणवान लोगों से ईर्ष्या रखने वाला भी नरक का भागी होता है.

VIEW ALL

Read Next Story