अधिकतर लोग चाहते हैं कि उनका खुद का बिजनेस या कारोबार हो. इसके लिए वह नये आइडिए के साथ बिजनेस की शुरुआत करते हैं और सफलता पाने के लिए जमकर मेहनत भी करते हैं.
Chandra Shekhar Verma
Apr 25, 2023
trade deficit
हालांकि, हर किसी को इसमें सफलता नहीं मिल पाती है, जिससे उनका मन निराश होने लगता है और धीरे-धीरे व्यापार घाटे का सौदा बन जाता है.
feng shui
ऐसे में चीनी पद्धति फेंगशुई में बताए गए कुछ उपायों को जरूर करना चाहिए. ये उपाय आसान और सस्ते होने के साथ ही अचूक भी होते हैं.
laughing buddha
कारोबार में अगर सफलता नहीं मिल रही हो तो पीठ पर गठरी लिए हुए लाफिंग बुद्धा को व्यापार या दुकान के मुख्य द्वार के सामने वाली दीवार पर लगाना चाहिए.
feng shui coins
तीन फेंगशुई वाले सिक्के लाल रिबन में बांधकर दुकान या व्यापार स्थल के मुख्य द्वार के अंदर की तरफ हैंडल पर लगाएं. इससे सफलता मिलेगी.
pyramid
साझेदारों की अगर आपस में न बनती हो तो हारमोनी पिरामिड को रखना चाहिए.
generator
दुकान में जनरेटर, बिजली के बोर्ड पूर्व-दक्षिण दिशा के कोने में लगाएं और लाल बल्ब पूरब-दक्षिण दिशा के कोने में जलाएं. रत्नों का वृक्ष दुकान की उत्तर दिशा में रखने से भी कारोबार में तरक्की होती है.