स्‍वप्‍न शास्‍त्र में अशुभ सपनों के बारे में बताया गया है. ऐसे बुरे सपनों का आना अशुभ फल देता है.

Shraddha Jain
Apr 07, 2023

ये अशुभ सपने भविष्‍य में होने वाले आर्थिक नुकसान, बीमारी, रिश्‍तों में तनाव, बुरी खबर मिलने आदि का इशारा देते हैं.

यदि ये अशुभ सपने आएं तो इनके दुष्‍प्रभाव से बचने के लिए जल्‍द उपाय कर लेने चाहिए.

बेहतर होगा कि सुबह जागते ही भगवान के सामने हाथ जोड़कर खड़े हों और उन्‍हें बुरा सपना सुना दें. इससे अशुभ फल कम होगा.

भगवान शिव का अभिषेक-पूजन करना, महामृत्‍युंजय मंत्र का जाप करना सपनों के बुरे असर से निजात दिलाता है.

सपने में समुद्र देखने का मतलब है कि आपका किसी झगड़ा या वाद-विवाद हो सकता है.

सपने में काली बिल्‍ली देखना नौकरी-व्‍यापार और आर्थिक स्थिति के लिहाज से अशुभ माना जाता है.

सपने में सूखे पेड़ देखना या घोड़े पर से गिरते देखना करियर में गिरावट आने या नुकसान का इशारा देता है.

सपने में कैंची चलाते देखना दांपत्‍य जीवन, प्रेम जीवन और रिश्‍तों में मनमुटाव बढ़ने का संकेत देता है.

VIEW ALL

Read Next Story