क्या आप जानते हैं कि कुछ हिंदू त्योहारों पर रोटी बनाना हिंदू धर्म में अशुभ माना जाता है

Nov 14, 2023

अगर नहीं तो एक बार आप भी इन त्योहारों की लिस्ट देख लीजिए और इस भूल को कभी मत दोहराइएगा.

शास्त्रों में दिवाली यानी मां लक्ष्मी के इस पर्व पर रोटी बनाना बहुत अशुभ माना जाता है.

शरद पूर्णिमा यानी जब चांद अपनी 16 कलाओं से दक्ष होता है, तब भी घर में रोटी न बनाएं.

इसके अलावा नाग पंचमी के दिन भी रोटी बनाने या चूल्हे पर तवा रखने की गलती बिल्कुल भी न करें.

शास्त्रों के मुताबिक मां लक्ष्मी से जुड़े सभी त्योहारों पर रोटी की जगह पकवान और सात्विक भोजन बनाएं.

हिंदू धर्म में किसी की मृत्यु के बाद तेरहवीं संस्कार से पहले न तो तवा चढ़ाया जाता है और न ही रोटी बनाई जाती है.

शीतलाष्टमी के दिन मां शीतला को बासी खाने का भोग लगाया जाता है. इस दिन भी रोटी नहीं बनानी चाहिए.

दरअसल ऐसा माना जाता है कि इन हिंदू त्योहारों पर आपको किचन में तवा नहीं चढ़ाना चाहिए.

वास्तु एक्सपर्ट्स के मुताबिक भी इन त्योहारों पर तवा चढ़ाना या रोटी बनाना शुभ नहीं होता.

VIEW ALL

Read Next Story