इन फलों के बिना क्‍यों अधूरी है छठ पूजा? जानें कारण

Shraddha Jain
Nov 15, 2023

छठ महापर्व

जल्‍द ही छठ पूजा महापर्व शुरू होने वाला है. छठ पर्व 4 दिनों तक चलता है.

छठ पूजा

छठ पूजा में सूर्य देव और छठी माता की पूजा की जाती है. 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है.

छठ पूजा फल

छठ पूजा में फल चढ़ाने का खास महत्‍व है. आज हम उन फलों के बारे में जानते हैं, जिनके बिना छठ पूजा अधूरी है.

नारियल

नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है. मान्यता है कि छठ पूजा में नारियल चढ़ाने से मां लक्ष्‍मी घर में वास करती हैं.

केला

छठी मइया और भगवान विष्‍णु को केला बहुत प्रिय है. मान्‍यता है कि केला चढ़ाने से छठी मइया प्रसन्‍न होती हैं.

गन्ना

गन्‍ना भी छठी मइया के प्रिय फलों में शामिल है. छठ के दिन गन्‍ने का घर बनाकर उसमें बैठकर पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

डाभ नींबू

यह सामान्‍य नीबू से दिखने में अलग होता है. यह काफी बड़ा, बाहर से पीले रंग का औश्र अंदर से लाल रंग का होता है. छठ पूजा में डाभ नींबू चढ़ाना अनिवार्य होता है.

सिंघाड़ा

छठ पूजा के दिन छठी मइया पर सिंघाड़ा चढ़ाने से पूरे परिवार को माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

सुपारी

सुपारी मां लक्ष्मी को प्रिय है. लक्ष्‍मी माता की पूजा की तरह सुपारी के बिना छठ पूजा भी अधूरी है.

VIEW ALL

Read Next Story