हर व्‍यक्ति को साफ-सुथरा रहना चाहिए और समय-समय पर नाखून काटते रहना चाहिए. इसके लिए अलग-अलग धर्म में नाखून काटने के लिए शुभ दिन भी बताए गए हैं.

हिंदू धर्म में नाखून काटने के लिए सप्‍ताह के कुछ दिनों को शुभ बताया गया है. इसी तरह इस्‍लाम धर्म में भी नाखून काटने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं.

इन शुभ दिनों में नाखून काटने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और खूब पैसा देती हैं.

सोमवार का संबंध भगवान शिव, चंद्रमा और मन से होत है. सोमवार को नाखून काटने से तमोगुण से मुक्ति मिलती है.

हनुमान जी को समर्पित मंगलवार को नाखून-बाल काटने की मनाही की जाती है. लेकिन माना जाता है कि मंगलवार का नाखून काटने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.

बुधवार को नाखून काटने से धन लाभ होता है. साथ ही करियर में तरक्‍की मिलती है.

देवगुरु बृहस्‍पति को समर्पित गुरुवार के दिन नाखून काटने से व्‍यक्ति में सत्‍व गुण बढ़ते हैं.

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी और शुक्र देव को समर्पित है. शुक्रवार को नाखून काटना बहुत शुभ होता है. इससे प्‍यार, पैसा सब कुछ मिलता है.

शनि देव का समर्पित शनिवार के दिन नाखून नहीं काटना चाहिए. इससे धन हानि और कई तरह के मानसिक, शारीरिक कष्‍ट होते हैं.

रविवार को छुट्टी है इसलिए इस दिन नाखून काटने का काम ना करें. यह आत्‍मविश्‍वास में कमी लाता है.

VIEW ALL

Read Next Story