लोहे की चीजें न दें उधार

लोहा या लोहे से बनी चीजें भी कभी किसी व्यक्ति को न तो उधार देनी चाहिए और न ही लेनी. खासतौर से शनिवार के दिन इसे बिल्कुल न लें.

शनि का कारक है नमक

नमक को शनि का कारक बताया गया है. नमक कभी भी किसी भी समस्या क्यों न हो किसी से भूलकर भी उधार न लें. इसके लिए भले ही उन्हें 1 रुपया उधार दें.

फ्री में न लें तेल

कहते हैं कि सरसों का तेल भी उधार लेना या देना नहीं चाहिए. ये नियम सभी तरह के तेलों के लिए मान्य है. फ्री का तेल आपको बर्बाद कर सकता है.

इन दिनों में उधार न दें पैसा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार, शनिवार और गुरुवार के दिन कभी भी किसी को उधार नहीं देना चाहिए. इन तीनों दिन उधार दिया पैसा वापस नहीं आता.

लेन-देन से पहले करें विचार

रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाली चीजें जैसे पेन, पेपर, रुपये, पैसे आदि को आप कब और कैसे उधार ले रहे हैं, ये आपका भाग्य बदल सकती हैं.

छिन जाता है सौभाग्य

खासतौर से कुछ खास चीजों को भूलकर भी किसी को नहीं देना चाहिए. इससे आपका सौभाग्य भी दुर्भाग्य में बदल जाता है.

उधार देना कर देगा बर्बाद

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई ऐसी चीजें हैं, जो दूसरों से उधार लेने पर वो आपको कंगाल बना सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story