grace of the gods

ज्योतिष शास्त्र में देवी-देवताओं की कृपा पाने के लिए आटे का दीपक प्रज्जवलित करने की बात कही गई है.

Chandra Shekhar Verma
Apr 18, 2023

positivity

आटे का दीपक जलाने से वातावरण सकारात्मक होता है.

pure and holy

ज्योतिष शास्त्र में आटे के दीपक का भी विशेष महत्व बताया गया है. आटे के दीपक को शुद्ध और पवित्र माना गया है.

wishes

ऐसा माना जाता है कि देवी-देवताओं के सम्मुख आटे का दीप जलाने से व्यक्ति की सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

get rid of the problem

ज्योतिष शास्त्र में हर एक समस्या के लिए आटे का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए. इससे जल्दी असर दिखता है. साथ ही, उस समस्या से छुटकारा पाने में मदद मिलती है.

debate

अगर आप किसी तरह के वाद-विवाद में पड़े हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए गेंहू के आटे का दीपक बनाकर मंदिर में प्रज्वलित कर लें.

enemy defeated

अगर आप शत्रु को पराजित करना चाहते हैं और विजय पाना चाहते हैं तो आपको उड़द के आटे के दीप प्रज्वलित करने से विशेष लाभ होगा.

discord

घर में अगर कलह-क्लेश बना हुआ है और आप शांति बनाए रखना चाहते हैं तो इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में मूंग के आटे के दीपक के बारे में बताया गया है.

lit up

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आटे की दीपक घटते या फिर बढ़ते क्रम में प्रज्वलित किए जाते हैं. ज्योतिष के अनुसार आटे के दीपक को 11 दिन, 21 दिन और 31 दिन इस क्रम में प्रज्वलित किए जाते हैं.

burn like this

1 दीपक शुरू कर 11 दीपक तक जलाए जाते हैं. हर दिन एक-एक दिया बढ़ाता जाता है और 11 होने के बाद फिर एक-एक करके घटाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story