Confirm! प्रेग्नेंट हैं Dipika Kakar, वीडियो में आने से बचती रहीं, कोट के नीचे भी छिपाया पर ननद की बर्थडे पार्टी में दिख बेबी बंप
trendingNow11499520

Confirm! प्रेग्नेंट हैं Dipika Kakar, वीडियो में आने से बचती रहीं, कोट के नीचे भी छिपाया पर ननद की बर्थडे पार्टी में दिख बेबी बंप

Dipika Kakar Pregnancy Confirm: दीपिका कक्कड़ के प्रेग्नेंट होने के कयास काफी समय से लगाए जा रहे हैं और अब सबा की पार्टी में उनका बेबी बंप लोगों को साफ नजर आया. जिससे ये साफ हो गया है कि जल्द ही इनके घर पर खुशखबरी आने वाली है. 

Confirm! प्रेग्नेंट हैं Dipika Kakar, वीडियो में आने से बचती रहीं, कोट के नीचे भी छिपाया पर ननद की बर्थडे पार्टी में दिख बेबी बंप

Dipika Kakar Pregnancy News: कई दिनों से टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की प्रेग्नेंसी की खबर सुनने को मिल रही है और अब लोगों ने कुछ ऐसा देखा कि इस खबर को सच माना जा रहा है. हाल ही में अपनी ननद सबा के बर्थडे सेलिब्रेशन में दीपिका ने भले ही लाख छिपाने की कोशिश की लेकिन लोगों को उनका बेबी बंप नजर आ ही गया जिसके बाद अब ये कन्फर्म हो गया है कि दीपिका जल्द ही मां बनने जा रही हैं. अब बस उनकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार किया जा रहा है.

वीडियो में आने से बचती रहीं दीपिका

हाल ही में सबा इब्राहिम का बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ जिसमें उनका पूरा परिवार शामिल था. इस जश्न की कई वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इनमें दीपिका आने से बचती नजर आ रही हैं. शोएब, सबा उनके पति घरवाले हर कोई इस वीडियो में नजर आ रहा है लेकिन दीपिका बार –बार वीडियो में आने से बच रही हैं इसके अलावा उन्होंने ड्रेस पर लंबा सा कोट पहना है लेकिन इस वीडियो में कुछ एक मौके ऐसे आए कि चाहकर भी दीपिका बेबी बंप को छिपाए नहीं रख सकीं और हल्की सी झलक से ये साफ हो गया कि जल्द ही इनके घर पर किलकारियां गूंजने वाली हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

सबा के कमेंट से भी मिला था हिंट
हाल ही में ननद सबा के कमेंट से भी ये हिंट मिला था कि हो ना हो दीपिका प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने अपनी एक वीडियो मे कहा था कि दीपिका मार्केट नहीं जा सकतीं क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. वहीं हाल ही में जब हर जगह उन्हें ढीले कपड़ों में स्पॉट किया गया तब भी यही कहा गया कि वो प्रेग्नेंट हैं और इसीलिए वो लूज कपड़ो में ही हर जगह नजर आ रही हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news