Bigg Boss 17: घर पर बेरोजगार बैठी टीवी की ये हसीना लेगी एंट्री, सितंबर नहीं अक्टूबर से शुरू होगा शो
Bigg Boss 17 Contestants: बिग बॉस 17 को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है जिसके मुताबिक कभी टीवी की दुनिया पर राज करने वाली अंकिता लोखंडे इस नए सीजन में एंट्री लेंगी.
Trending Photos
)
Bigg Boss 17 Starting Date: बिग बॉस 17 को लेकर रोज नए अपडेट्स मिल रहे हैं. अब खबर है कि शो में एंट्री लेने जा रहे एक और कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है जो है अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का. खबर है कि दोनों एक साथ शो में एंट्री लेंगे और जोड़ी में ही खेलेंगे. हालांकि ये खबर कितनी सच है और कितनी झूठ उसे लेकर ऑफिशियल कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन खबरें जोरों पर हैं कि दोनों ने शो में आने का मन बना लिया है.
काफी समय से बेरोजगार हैं अंकिता
एक वक्त था जब अंकिता लोखंडे का नाम हर किसी की जुबां पर होता था. शो पवित्र रिश्ता से घर-घर में पॉपुलर हुईं अंकिता टीवी की सबसे संस्कारी बहू बनीं और हमेशा चर्चा में रहीं. लेकिन कुछ सालों से वो बेरोजगार हैं यानि उन्हें टीवी पर नहीं देखा जा रहा. हालांकि इस बीच उन्होंने फिल्मों में भी काम किया. वो बागी 3 और मणिकर्णिका में अहम किरदारों में दिखीं लेकिन तब से लेकर अब तक वो फिल्मों में भी नहीं दिख रहीं. ऐसे में वो बिग बॉस के इस नए सीजन में आ सकती हैं.
अक्टूबर में होगा शो का आगाज
पहले खबर थी कि सितंबर में बिग बॉस 17 का आगाज होने जा रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है जो लेटेस्ट न्यूज आई है उसके मुताबिक शो सितंबर नहीं बल्कि अक्टूबर में शुरू होने जा रहा है. द खबरी के मुताबिक शो का आगाज 20 अक्टूबर से होगा. हालांकि इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स में इस तारीख को कन्फर्म माना जा रहा है. वहीं खबर ये भी थी कि शो में इस बार कुछ पुराने कंटेस्टेंट दिखेंगे लेकिन अब इन खबरों को खारिज किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि नए खिलाड़ी ही इस बार भी शो का हिस्सा बनेंगे.