Bigg Boss 17 First Confirmed Contestant: टीवी पर किया राज, फिल्मों में आजमाई किस्मत; अब बिग बॉस के सहारे इस एक्ट्रेस की नैया
Bigg Boss 17 Contestant: बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट के नाम पर चर्चा खूब हो रही है और अब पहले फाइनल कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है. कहा जा रहा है कि इस बार अंकिता लोखंडे शो में हिस्सा लेने जा रही हैं.
Trending Photos
)
Bigg Boss 17 Latest Updates: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) आगाज अगले महीने से होने जा रहा है लिहाजा इसे लेकर संभावित कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं. वहीं अब खबर है कि अंकिता लोखंडे शो की पहली कन्फर्मड कंटेस्टेंट हैं जो इस बार के सीजन में पक्का एंट्री लेने जा रही हैं. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) टीवी का जाना माना नाम है, जिन्होंने फिल्मों में भी काम किया लेकिन अब उनकी नैया बिग बॉस (Bigg Boss) के भरोसे ही है लिहाजा रिपोर्ट्स की माने तो वो यकीनन शो में एंट्री लेने जा रही हैं.
जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उसके मुताबिक अंकिता लोखंडे शो में पति विक्की जैन के साथ बतौर कपल एंट्री लेने वाली हैं क्योंकि इस बार शो की थीम है सिंगल वर्सेज कपल्स. लिहाजा शो में अंकिता विक्की के साथ पहुंच सकती हैं. खबर है कि उनके नाम पर मुहर लग चुकी है.
टीवी से फिल्मों तक में आ चुकी हैं नजर
पवित्र रिश्ता जैसे हिट शो से करियर का आगाज करने वालीं अंकिता लोखंडे छोटे पर्दे पर बड़ा नाम है लेकिन फिल्मों में उनकी पारी सफल नहीं रही. यूं तो वो मणिकर्णिका और बागी 3 जैसी फिल्मों सेकेंड लीड रोल में दिखीं लेकिन इन दो फिल्मों के बाद बड़े पर्दे पर उन्हें काम नहीं मिला. काफी समय से वो बेरोजगार हैं और सोशल मीडिया के जरिए छाई रहती हैं.
पहला प्रोमो आ चुका है सामने
शो का पहला प्रोमो कुछ समय पहले ही सामने आया जिसमे सलमान खान तीन अलग अलग अवतारों में दिखे थे. रिवील हुआ कि इस बार बिग बॉस भी इस खेल को खेलते दिखेंगे और इस बार ये और भी मजेदार होगा. खबर है कि अगले महीने 15 अक्टूबर से शो का आगाज होने जा रहा है. फिलहाल इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है लेकिन माना जा रहा है कि 15 अक्टूबर या उसके बाद ही शो शुरू होने जा रहा है.