Bigg Boss Prize Money: पहले 5 सीजन के विनर बने करोड़पति, फिर घटती रही रकम, किस सीजन में किसको मिले कितने?
Advertisement

Bigg Boss Prize Money: पहले 5 सीजन के विनर बने करोड़पति, फिर घटती रही रकम, किस सीजन में किसको मिले कितने?

Bigg Boss All Season Prize Money: बिग बॉस 16 का विनर जो भी होगा वो बनेगा चमचमाती ट्रॉफी का हकदार, उसे मिलेगी और साथ ही वो जीतने वाला है 21 लाख 80 हजार रूपए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले 15 सीजन के विनर आखिर कितनी रकम जीतक अपने घर ले गए. 

बिग बॉस 16

Bigg Boss 16 Prize Money: बिग बॉस जैसे अजब-गजब खेल की शुरुआत आज से 16 साल पहले 2006 में हुई थी तब से अब तक इस शो के 16 सीजन आ चुके हैं. बिग बॉस 16 का फिनाले भी रविवार को होने वाला है लिहाजा विनर कौन होगा ये जानने के लिए फैंस काफी उत्साहित है. साथ ही जीतने वाले को क्या-क्या मिलने वाला है इस पर भी दर्शक नजर बनाए रखते हैं. इस बार जो भी बिग बॉस जीतेगा वो चमचमाती ट्रॉफी, कार के अलावा 21 लाख 80 हजार रूपए घर लेकर जाएगा. जी हां..इस बार जीतने वाले तो महज इतने लाख ही मिलेंगे. जो बाकी सीजन के मुकाबले काफी कम है. 

जाने पिछले सीजन का बही खाता
पिछले 15 सीजन की बात बात करें तो विनर अच्छी खासी रकम जीतकर घर लौटा. पहले पांच सीजन के विजेताओं की तो मानो चांदी ही हो गई. राहुल रॉय, आशुतोष कौशिक, विंदू दारा सिंह, श्वेता तिवारी और जूही परमार ये शो के शुरुआती पांच सीजन के विनर थे जिन्हें ईनाम में ट्रॉफी के साथ ही 1-1 करोड़ रूपए मिले थे. लेकिन छठे सीजन ने बिग बॉस ने जीत की रकम आधी घटा दी. छठे सीजन से लेकर 11वें सीजन तक विनर्स को 50-50 लाख रूपए मिले. यानि उर्वशी ढोलकिया, गौहर खान, गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला, मनवीर गुर्जर और शिल्पा शिंदे ने भी अच्छी खासी रकम जीती. 

fallback

हर साल घटती जा रही है प्राइज मनी
12वें सीजन से हर साल बिग बॉस की ईनामी राशि घटती ही जा रही है. बिग बॉस 12 दीपिका कक्कड़ ने जीता जिन्हें उस वक्त महज 30 लाख रूपए ही मिले थे. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला को 13वें सीजन में 40 लाख, बिग बॉस 14 में रूबीना दिलैक को 36 लाख, बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश को 40 लाख रूपए ही मिले. वहीं इस बार ये रकम और भी कम हो गई है. शो के विनर को महज 21 लाख 80 हजार रूपए ही मिलेंगे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news