Tv Actress Photo: 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी में हाल बेहाल! वायरल फोटो में बुरी तरह रोते-बिलखते दिखीं, जानें माजरा
Pavitra Rishta Actress: 'पवित्र रिश्ता' फेम करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma) ने हाल ही में एक नई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. करिश्मा का फोटो में हाल देख किसी के लिए पहचान पाना आसान नहीं है.
Trending Photos
)
Karishma Sharma New Movie: जी टीवी के पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' के हर किरदार ने घर-घर में पहचान बनाई थी. पवित्र रिश्ता में अर्चना (Ankita Lokhande) की नातिन का किरदार निभाने वालीं करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma) को भी सीरियल ने खूब पॉपुलैरिटी दिलाई थी. 'पवित्र रिश्ता' के बाद 'प्यार का पंचनामा 2', 'उजड़ा चमन' जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकीं करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma Tv Shows and Movies) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं लेकिन हाल ही में उनकी एक ऐसी फोटो सामने आई है जिसे देख उनके चाहने वालों की दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं.
क्या करिश्मा शर्मा हैं प्रेग्नेंट?
करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma Instagram) की सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसमें एक्ट्रेस प्रेग्नेंट दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं सिर पर नारंगी रंग का दुपट्टा ओढ़े बिना मेकअप और सूती कपड़ों में बैठी करिश्मा (Karishma Sharma Viral Photo) रोती-बिलखती दिखाई दे रही हैं. करिश्मा शर्मा का ऐसा हाल देख उनके फैंस को चिंता हो गई है. तो यहां हम बता दें, यह फोटो करिश्मा (Karishma Sharma New Movie) की नई फिल्म के ऑडिशन की है. करिश्मा अपनी अपकमिंग फिल्म में बंगलादेशी महिला के किरदरा में नजर आने वाली हैं.
दरअसल, टीवी एक्ट्रेस करिश्मा (Karishma Sharma Photos) ने एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था. इस फिल्म में महिला किरदार प्रेग्नेंट और बंगलादेशी माइग्रेंट है. रोल के लिए सेलेक्ट होने पर पवित्र रिश्ता की एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma Tv Serials and Movies) के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्ट्रेस कई सीरियल्स और फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं. पवित्र रिश्ता के बाद करिश्मा ने बॉलीवुड की 'उजड़ा चमन', 'प्यार का पंचानाम 2' में अपनी अदाकारी दिखाई थी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे