Ankita Lokhande Marry Again: विक्की जैन संग अंकिता ने फिर की शादी! बोले यूजर्स-पहली अच्छी नहीं थी क्या?
Ankita Lokhande and Vicky Jain: साल 2021 में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने धूमधाम से शादी की थी. लेकिन अब एक बार फिर दोनों ने शादी कर ली है जिसे लेकर यूजर्स इनका मजाक उड़ा रहे हैं.
Trending Photos
)
Ankita Lokhande Latest News: अंकिता लोखंडे टीवी इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा रही हैं जिन्होंने कई हिट सीरियल्स में यादगार काम किया. यही वजह है कि दिसंबर, 2021 में हुए इनकी शादी के चर्चे खूब हुए थे. वो बिजनेसमैन विक्की जैन (Vicky Jain) की दुल्हन बनी थीं लेकिन अब शादी के डेढ़ साल बाद अंकिता दोबारा शादी की है अपने उसी दूल्हे के साथ. अंकिता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और तस्वीरें शेयर की है जिनमें वो और विक्की दोबारा शादी करते दिख रहे हैं
कपल ने की क्रिश्चियन वेडिंग
अंकिता के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की गई है जिसमें एक्ट्रेस बेबी पिंक साड़ी में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं विक्की जैन ब्लैक एंड व्हाइट सूट में हैं. वो किसी चर्च के बाहर दिख रहे हैं और उनके साथ खड़े हैं एक पादरी. विक्की झुककर अंकिता को फूल देते हैं और फिर दोनों किस भी करते हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में अंकिता ने लिखा- हमने फिर शादी की.
वहीं इस वीडियो और तस्वीरों को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने इन्हें विश किया तो कुछ ने मजाक उड़ाने में भी देर नहीं की. एक यूजर ने कमेंट किया- पहली बार की शादी अच्छी नहीं थी क्या? तो वहीं किसी ने पैसे का शो ऑफ करने की बात ही कह डाली.
टीवी पर नहीं मिल रहा काम
एक वक्त था जब अंकिता पवित्र रिश्ता जैसे हिट सीरियल का हिस्सा थीं. इसके बाद वो फिल्मों में भी नजर आईं लेकिन आज उन्हें ना टीवी पर काम मिल रहा है और ना ही फिल्मों में. वहीं अब तक अंकिता ने ओटीटी पर भी डेब्यू नहीं किया है. अंकिता बागी 3 और मणिकर्णिका जैसी बेहतरीन फिल्मों को हिस्सा रही थीं और उनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया था. लेकिन इसके बाद उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया. ये दर्द उनके एक इंटरव्यू में छलका था.