बदल जाएगा WhatsApp चलाने का अंदाज! मिलने जा रहा है ये नया ऑप्शन; देख सकेंगे गायब हुए मैसेज
Advertisement

बदल जाएगा WhatsApp चलाने का अंदाज! मिलने जा रहा है ये नया ऑप्शन; देख सकेंगे गायब हुए मैसेज

WhatsApp Upcoming Features: वॉट्सएप कथित तौर पर एक नया फीचर शुरू कर रहा है, जो यूजर्स के आईओएस और एंड्रॉइड बीटा पर मैसेजों को गायब होने से बचाएगा. 

 

बदल जाएगा WhatsApp चलाने का अंदाज! मिलने जा रहा है ये नया ऑप्शन; देख सकेंगे गायब हुए मैसेज

WhatsApp पर आने वाले कुछ सालों में कई फीचर्स रोलआउट किए जाने हैं. कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए आ चुके हैं तो कुछ अंडर डेवलपिंग हैं. वॉट्सएप कथित तौर पर एक नया फीचर शुरू कर रहा है, जो यूजर्स के आईओएस और एंड्रॉइड बीटा पर मैसेजों को गायब होने से बचाएगा. यह नया फीचर न सिर्फ यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा बल्कि यह चैटिंग करने के अंदाज को भी बदल डालेगा. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में...

मिलेगा कीप ऑप्शन

Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, प्ले स्टोर और टेस्ट फ्लाइट ऐप से एप्लिकेशन के लेटेस्ट बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने के बाद यह सुविधा कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए शुरू की गई है. नई सुविधा के साथ, बीटा टेस्टर अब कीप ऑप्शन का इस्तेमाल कर कुछ गायब होने वाले मैसेज को बचा सकते हैं.

चैट बबल के भीतर रखे गए मैसेज को एक बुकमार्क आइकन के साथ मार्क किया जाता है और वे रखे गए मैसेज सेक्शन में भी लिस्टेड होते हैं. इसके अलावा, बातचीत में शामिल यूजर्स इस फीचर्स को कंट्रोल करने में सक्षम होंगे.

यूजर्स अनकीप ऑप्शन का इस्तेमाल कर चैट में मैसेज को हटा सकते हैं, हालांकि, ग्रुप एडमिन केवल वे लोग हो सकते हैं जिनके पास मैसेज को गायब होने से रोकने की क्षमता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मैसेज को गायब होने से बचाने की क्षमता वर्तमान में कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, और आने वाले दिनों में और भी अधिक यूजर्स के लिए रोल आउट होने की उम्मीद है.

(इनपुट-आईएएनएस)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news