गर्मी में AC की जरूरत नहीं! खरीद लाएं ये Fan, पानी की बौछार के साथ देगा कश्मीर जैसी ठंडक
topStories1hindi1556044

गर्मी में AC की जरूरत नहीं! खरीद लाएं ये Fan, पानी की बौछार के साथ देगा कश्मीर जैसी ठंडक

Water Sprinkler Fan Cool Like AC: आज हम आपको ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको कम कीमत और कम बिजली खपत के AC जैसी ठंडी हवा देगा. यह जो फैन है वो टेबल फैन या सीलिंग फैन से अलग है. यह पानी की बौछार के साथ ठंडी हवा देता है.

 

गर्मी में AC की जरूरत नहीं! खरीद लाएं ये Fan, पानी की बौछार के साथ देगा कश्मीर जैसी ठंडक

Water Sprinkler Fan: कुछ ही दिन में सर्दियां जाने वाली हैं और तपती, चुभती और चिलचिलाती गर्मी आने वाली है, जिसका एहसास अब दोपहर में दिखने लगा है. लेकिन जल्द ही सुबह और रात में भी उमस भरी गर्मी आ जाएगी. इससे बचने के लिए कई लोगों ने AC और कूलर की सर्विसिंग कराना शुरू कर दिया है. इस बार जिस तरह ठंड पड़ी है, उतनी ही तेज गर्मी पड़ने वाली है. ऐसे में AC चलाने से बिजली का बिल भी ज्यादा आ सकता है. लेकिन आज हम आपको ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम बिजली खपत में AC जैसी हवा देगा. आइए जानते हैं...


लाइव टीवी

Trending news