फोटोज और वीडियोज ने भर दिया है आपका Smartphone? इस Trick से होगा स्पेस ही स्पेस
Advertisement

फोटोज और वीडियोज ने भर दिया है आपका Smartphone? इस Trick से होगा स्पेस ही स्पेस

ऐसा कई बार होता है कि आप स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हों और आपके फोन का स्टोरज भर जाए. ऐसे में, फोन हैंग करने लगता है और ऐप्स को डिलीट करना पड़ जाता है. गूगल (Google) आपके लिए एक ऐसी कमाल की ट्रिक लेकर आया है, जिसकी मदद से बिना ऐप्स डिलीट कीये स्टोरज की समस्या से मुक्त हो जाएंगे..

प्रतीकात्मक फोटो | Photo Credit: Pinterest

नई दिल्ली. आज के समय में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसके हाथ में स्मार्टफोन नहीं होगा. हम स्मार्टफोन पर इतना निर्भर करते हैं कि हमारा लगभग हर काम और मनोरंजन भी, हमारे फोन पर ही होता है. ऐसे में, फोन का इंटरनल स्टोरज बहुत जल्दी भर जाता है. अगर आप भी स्टोरज की समस्या का सामना करते हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक जबरदस्त ट्रिक है, जिसको अपनाकर आप फोन में आराम से स्पेस बना सकते हैं..

  1. स्मार्टफोन की ये ट्रिक आएगी काम
  2. स्टोरज की नहीं आएगी दिक्कत
  3. गूगल ने निकाला समाधान

स्मार्टफोन में है स्टोरज की दिक्कत?

क्या आपके स्मार्टफोन पर भी आए दिन ‘लो स्टोरज’ का मैसेज आता है? अगर आपका स्मार्टफोन भी स्टोरज फुल होने की वजह से हैंग करने लगता है तो हमारे पास आपके लिए एक ऐसी तरकीब है, जिसको फॉलो करने से आप अपने स्मार्टफोन में स्पेस बना सकते हैं. दरअसल ये ट्रिक एक नया फीचर है, जो गूगल (Google) लेकर आ रहा है.

Google का नया फीचर करेगा मदद

गूगल ने अपने नए ब्लॉग पोस्ट में इस बात का खुलासा किया है कि वो एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिससे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स यूजर्स को स्पेस या स्टोरज की परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा. गूगल एक खास ‘आर्काइव’ फीचर पर काम कर रहा है और उनका यह दावा है कि इस फीचर की मदद से एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स का ऐप स्टोरज टेम्परेरी तौर पर कम हो जाएगा.

कैसे काम करेगा ये फीचर

अगर आप सोच रहे हैं कि ये फीचर कैसे काम करता है तो हम आपको बता दें कि गूगल के ‘आर्काइव’ फीचर से यूजर्स अपने स्मार्टफोन्स के ऐप्स को पूरी तरह हटाने की जगह उनके कुछ पार्ट्स को हटा सकेंगे. इस तरह, ऐप को पूरी तरह से डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इन्हें कुछ समय के लिए हटाया जा सकेगा. यूजर का डेटा सेफ रहेगा और फोन में जगह भी बन जाएगी.

आपको बता दें कि गूगल का यह फीचर फिलहाल डिवेलपमेंट स्टेज में है और इसे यूजर्स के लिए इस साल ही जारी कर दिया जाएगा.

Trending news