Redmi Note 14 Series की लॉन्च डेट आई सामने, 9 दिसंबर को आ रहे हैं 3 धांसू AI फीचर्स से लैस फोन्स
Advertisement
trendingNow12525263

Redmi Note 14 Series की लॉन्च डेट आई सामने, 9 दिसंबर को आ रहे हैं 3 धांसू AI फीचर्स से लैस फोन्स

ये फोन आम तौर पर जनवरी में लॉन्च होते हैं, लेकिन इस बार जल्दी लॉन्च हो रहे हैं. इस सीरीज में तीन मॉडल होने की उम्मीद है - Redmi Note 14 5G, Note 14 Pro 5G, और Note 14 Pro+ 5G. ये फोन इस साल सितंबर में चीन में लॉन्च हुए थे.

 

Redmi Note 14 Series की लॉन्च डेट आई सामने, 9 दिसंबर को आ रहे हैं 3 धांसू AI फीचर्स से लैस फोन्स

Xiaomi ने घोषणा की है कि उनकी Redmi Note 14 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में 9 दिसंबर को लॉन्च होंगे. ये फोन आम तौर पर जनवरी में लॉन्च होते हैं, लेकिन इस बार जल्दी लॉन्च हो रहे हैं. इस सीरीज में तीन मॉडल होने की उम्मीद है - Redmi Note 14 5G, Note 14 Pro 5G, और Note 14 Pro+ 5G. ये फोन इस साल सितंबर में चीन में लॉन्च हुए थे.

कंपनी ने अपनी नई सीरीज़ के बारे में काफी चर्चा की है. उन्होंने बताया है कि इन फोन में बहुत ही शानदार कैमरा होगा और ये फोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से भी लैस होंगे, कंपनी ने इस सीरीज़ के लिए एक नया स्लोगन भी बनाया है: "सुपर कैमरा. सुपर AI." साथ ही, उन्होंने फोन के पीछे कैमरा के लिए एक नया डिजाइन भी दिखाया है.

 

 

Redmi Note 14 series: Expected specs

पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो सभी मॉडल्स में 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा. Pro+ मॉडल में MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट होगा, जो एक बहुत ही तेज प्रोसेसर है. वहीं, Pro मॉडल में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर होगा. Pro+ मॉडल में तीन कैमरे होंगे: एक मुख्य कैमरा जो 50 मेगापिक्सल का होगा, एक अल्ट्रावाइड लेंस जो 8 मेगापिक्सल का होगा, और एक टेलीफोटो कैमरा जो 50 मेगापिक्सल का होगा. Pro मॉडल में भी कुछ ऐसे ही कैमरे होंगे, लेकिन टेलीफोटो लेंस की जगह एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा.

हर फोन में बैटरी की कैपेसिटी अलग हो सकती है. Pro+ मॉडल में सबसे बड़ी, 6,200mAh की बैटरी होगी जो बहुत तेज़, 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. वहीं, Pro मॉडल में थोड़ी छोटी, 5,500mAh की बैटरी हो सकती है जो 44W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

mi.com की वेबसाइट पर ये साफ हो गया है कि दोनों सीरीज, Note 14 और Note 14 Pro, एक ही समय में लॉन्च होंगे. अभी ये कंपनी ने नहीं बताया है कि भारत में आने वाले फोन में भी वही स्पेसिफिकेशन्स होंगे या नहीं जो चीन में लॉन्च हुए फोन में हैं. हालांकि, ये उम्मीद है कि फोन का डिजाइन तो एक जैसा ही रहेगा.

Trending news