photoDetails1hindi

बजट है 20 हजार से कम और चाहिए धांसू 5G फोन! iQOO लाया धमाकेदार फीचर्स वाला Smartphone

iQOO Z7 5G Launched In India: iQOO ने भारत में 20 हजार से कम कीमत वाला 5G Smartphine को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम iQOO Z7 5G है. फोन मिड रेंड कैटेगरी में आता है और दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर, 90HZ रिफ्रेश रेट, AMOLED डिस्प्ले, 64MP का प्राइमरी कैमरा और कई धमाल फीचर्स शामिल हैं. आइए जानते हैं iQOO Z7 5G की कीमत और फीचर्स...

 

iQOO Z7 5G price in India

1/5
iQOO Z7 5G price in India

iQOO Z7 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है. तो वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है.

iQOO Z7 5G offers

2/5
iQOO Z7 5G offers

फोन पर लॉन्च ऑफर भी है. फोन पर बैंक कार्ड ऑफर भी है. HDFC और SBI कार्ड धारकों को 1500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. यह ऑफर सीमित समय के लिए है. छूट के बाद, 6GB मॉडल 17499 रुपये में उपलब्ध होगा जबकि 8GB रैम मॉडल 18499 रुपये में उपलब्ध होगा.

iQOO Z7 5G Specifications

3/5
iQOO Z7 5G Specifications

iQOO Z7 5G में 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 6.28-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है. फोन एंड्रॉइड 13-आधारित फनटचओएस 13 स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है.

iQOO Z7 5G Camera

4/5
iQOO Z7 5G Camera

iQOO Z7 5G में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकंडरी लेंस मिलता है. पीछे की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 

iQOO Z7 5G Battery

5/5
iQOO Z7 5G Battery

iQOO Z7 5G में 4500mAh की बैटरी है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट पर 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन दो कलर ऑप्शन्स (पैसिफ़िक नाइट और नॉर्वे ब्लू) के साथ आता है.

photo-gallery