Samsung के लिए काल बनकर आया Motorola का Flip Phone! देखकर लोग बोले- ओह हो... आ आह...
अब मोटोरोला फ्लिप फोन Motorola Razr 40 लेकर आया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. कीमत के मामले में भी यह आगे निकलता दिख रहा है. 50 हजार से कम में कंपनी ने इस फ्लिप फोन को पेश किया है.
Trending Photos
)
Samsung ने फ्लिप फोन लाकर मार्केट में धमाल मचा डाला था. लेकिन इसके पीछे-पीछे कई कंपनियां आ गईं और उन्होंने भी अपने फ्लिप फोन्स को पेश किया. अब मोटोरोला फ्लिप फोन Motorola Razr 40 लेकर आया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. कीमत के मामले में भी यह आगे निकलता दिख रहा है. 50 हजार से कम में कंपनी ने इस फ्लिप फोन को पेश किया है. यह फोन मिड-रेंज स्पेसिफिकेशन पैक करता है. आइए जानते हैं Motorola Razr 40 की कीमत और फीचर्स...
Motorola Razr 40 Specifications
Motorola Razr 40 Camera
Motorola Razr 40 के डुअल कैमरा सेटअप में 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर है. 32MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है. डिवाइस डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है और इसमें स्नैपड्रैगन साउंड के साथ-साथ डॉल्बी एटमॉस भी है.
Motorola Razr 40 Battery
Motorola Razr 40 स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. यह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज तक पैक करता है. फोल्डेबल फोन 30W वायर्ड और 8W वायरलेस चार्जिंग के लिए समर्थन के साथ 4,200mAh की बैटरी यूनिट द्वारा समर्थित है. कनेक्टिविटी में USB-C पोर्ट, NFC, WiFi-6E, 5G, डुअल 4G VoLTE, MIMO और ब्लूटूथ 5.3 शामिल हैं. एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और डिवाइस IP52-रेटेड डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट है.
Motorola Razr 40 बेस 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए RMB 3,999 (करीब 47 हजार रुपये) से शुरू होता है. 8GB + 256GB और 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की कीमत क्रमशः RMB 4,299 (49,736 रुपये) और RMB 4,699 (54,348 रुपये) है.