30 हजार रुपये का है बजट? आ गया Motorola का गजब Smartphone, फीचर्स देते हैं महंगे फोन्स को मात
Motorola Edge 40: फोन में 144Hz OLED डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा और 68W चार्जिंग स्पीड है. आइए जानते हैं Motorola Edge 40 की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स...
Trending Photos
)
Motorola Edge 40 Sale Starts In India: Motorola ने भारत में अपना Motorola Edge 40 को लॉन्च कर दिया है, जो डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट द्वारा संचालित देश का पहला फोन है. फोन के डिजाइन और फीचर्स को खूब पसंद किया जा रहा है. फोन में 144Hz OLED डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा और 68W चार्जिंग स्पीड है. आइए जानते हैं Motorola Edge 40 की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स...
Motorola Edge 40 price in India
Motorola Edge 40 Specifications
Motorola Edge 40 में 6.55-इंच P-OLED कर्व्ड-एज डिस्प्ले है जो FHD+ रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है. डिवाइस एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है और Android 13 OS पर चलता है.
Motorola Edge 40 Camera
Motorola Edge 40 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है जो मैक्रो स्नैपर के रूप में भी काम करता है.
Motorola Edge 40 Battery
Motorola Edge 40 में 4,400mAh की तगड़ी बैटरी है, जो 68 वॉट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग ऑफर करती है.