Mark Zuckerberg ने दिया Apple को झटका! पहले ही लॉन्च कर दिया Mixed Reality Headset, जानिए कीमत
trendingNow11721434

Mark Zuckerberg ने दिया Apple को झटका! पहले ही लॉन्च कर दिया Mixed Reality Headset, जानिए कीमत

मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने नेक्स्ट जनरेशन वर्चुअल और मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट 'क्वेस्ट 3' (Meta Quest 3) पेश किया है. कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि 128 जीबी का हेडसेट 499.99 डॉलर (41,157 रुपये) से शुरू होता है.

 

Mark Zuckerberg ने दिया Apple को झटका! पहले ही लॉन्च कर दिया Mixed Reality Headset, जानिए कीमत

Meta Quest 3 VR headset: मेटा (Meta) के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने नेक्स्ट जनरेशन वर्चुअल और मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट 'क्वेस्ट 3' (Meta Quest 3) पेश किया है, जिसे इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि 128 जीबी का हेडसेट 499.99 डॉलर (41,157 रुपये) से शुरू होता है और यूजर्स को अतिरिक्त जगह के लिए अतिरिक्त स्टोरेज का विकल्प भी मिलेगा.

Meta Quest 3 VR headset Specs

इसमें हाई रिजॉल्यूशन, स्ट्रांग परफॉर्मेंस, मेटा रियलिटी टेक्नोलॉजी और एक स्लिमर, अधिक कंफर्ट फॉर्म फैक्टर है. साथ ही, नए हेडसेट में नेक्स्ट जनरेशन का स्नैपड्रैगन चिपसेट है जो क्वेस्ट 2 में पिछली जनरेशन के स्नैपड्रैगन जीपीयू के मुकाबले दोगुने से अधिक ग्राफिकल परफॉर्मेस प्रदान करता है.

कंपनी ने कहा, क्वेस्ट 3 पर, हमारी बेस्ट-इन-क्लास मेटा रियलिटी टेक्नोलॉजी आपको अपनी फिजिकल वर्ल्ड को आभासी दुनिया के साथ समेकित रूप से मिश्रित करने देती है. नया हेडसेट 500 से अधिक वीआर गेम, एप्लिकेशन और एक्सपीरियंस के क्वेस्ट 2 कैटलॉग के साथ संगत है, और लॉन्च के लिए और भी नए वीआर और एमआर टाइटल लाइन में हैं.

Quest 2 की कीमत होगी कम
इसके अलावा, 4 जून से, मेटा 128जीबी एसकेयू (स्टॉक कीपिंग यूनिट) के लिए क्वेस्ट 2 की कीमत 299.99 डॉलर (24,688) और 256जीबी एसकेयू के लिए 349.99 डॉलर (28,803 रुपये) कम कर देगा. कंपनी ने कहा, 'हम क्वेस्ट 2 और प्रो को क्वेस्ट 3 के साथ बेचना जारी रखेंगे, साथ ही साथ क्वेस्ट एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट पर काम जारी रखेंगे.'

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news