हो गया गर्मी का जुगाड़! 3 हजार से कम में खरीदें ये Mini Fridge, कम बिजली में मिनटों में जमाएगा बर्फ
Advertisement

हो गया गर्मी का जुगाड़! 3 हजार से कम में खरीदें ये Mini Fridge, कम बिजली में मिनटों में जमाएगा बर्फ

अगर सिंगल है या अकेले रहते हैं, तो पोर्टेबल फ्रिज बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आज हम आपको मिनी फ्रिज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मिनटों में बर्फ जमा सकता है. इसकी कीमत भी 3 हजार रुपये से कम है.

हो गया गर्मी का जुगाड़! 3 हजार से कम में खरीदें ये Mini Fridge, कम बिजली में मिनटों में जमाएगा बर्फ

नई दिल्ली. गर्मी का सीजन आ चुका है. गर्मी में ठंडी का एहसास दिलाने के लिए मार्केट में कई फ्रिज या रिफ्रिजरेटर मौजूद हैं. गर्मी से पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फ्रिज पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. गर्मी के लिए एसी, कूलर और फ्रिज को खरीदने का अभी सही मौका है. मार्केट में डबल डोर से लेकर पोर्टेबल फ्रिज भी मौजूद हैं. अगर सिंगल है या अकेले रहते हैं, तो पोर्टेबल फ्रिज बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आज हम आपको मिनी फ्रिज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मिनटों में बर्फ जमा सकता है. 

  1. फ्लिपकार्ट पर सस्ते में मिल रहा है पोर्टेबल फ्रिज.
  2. इसमें आपको कोल्ड और हॉट दोनों का ही ऑप्शन मिलता है.
  3. फ्लिपकार्ट पर यह 2,999 रुपये में उपलब्ध है.

7.5L Mini Car Refrigerator की खासियत

इसको आप ट्रिप, कार में या फिर ऑफिस ले जा सकते हैं. यह छोटा सा फ्रिज आपके बहुत काम आ सकता है. छोटे साइज वाला यह डिवाइस न सिर्फ रेफ्रिजरेटर का काम करेगा बल्कि आप इसे वॉर्मर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको कोल्ड और हॉट दोनों का ही ऑप्शन मिलता है. यानी जब ठंडा करना हो तो उसका ऑप्शन चुनें और जब पानी को गर्म करना हो तो वो ऑप्शन चुनें.

7.5L Mini Car Refrigerator Price

फ्लिपकार्ट से कार रेफ्रिजरेटर को खरीदा जा सकता है. इसकी लॉन्चिंग प्राइज 3,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह 2,999 रुपये में उपलब्ध है. यह 7.5 लीटर में आता है. यानी पानी की बॉटल, कोल्ड्रिंक जैसी चीजें इसमें रख सकते हैं. फ्रूट्स भी इसमें आसानी से रखे जा सकते हैं.

यह हाई क्वालिटी वाली ABS मटेरियल से बना है. कूलिंग लगभग 50.0 डिग्री फ़ारेनहाइट नीचे जा सकती है, और हीटिंग तापमान लगभग 149.0 डिग्री फ़ारेनहाइट तक पहुंच सकता है. इसकी लंबाई 57.1 इंच और आयाम: 12.6 x 7.1 x 11.8 इंच है. 

Trending news