यकीन ही नहीं होगा Fastrack स्मार्टवॉच वो 2000 रुपये से सस्ती, फीचर से लेकर डिजाइन तक सब एक नंबर
trendingNow11557926

यकीन ही नहीं होगा Fastrack स्मार्टवॉच वो 2000 रुपये से सस्ती, फीचर से लेकर डिजाइन तक सब एक नंबर

Fastrack Smartwatch: Fastrack की स्मार्टवॉच अगर कम बजट में खरीदनी है तो ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट रहेगा क्योंकि ये इसमें वो सभी खासियतें हैं जो आपको काफी पसंद आएंगी. 

 

 

यकीन ही नहीं होगा Fastrack स्मार्टवॉच वो 2000 रुपये से सस्ती, फीचर से लेकर डिजाइन तक सब एक नंबर

Fastrack Affordable Smartwatch: अगर आपको लगता है कि फास्ट्रैक किफायती सेगमेंट में स्मार्ट वॉच नहीं बनाता है तो यह आपकी गलती है क्योंकि कंपनी एक ऐसी स्मार्ट वॉच मार्केट में पहले ही उतार चुकी है जो गदर काट रही है. इस स्मार्ट वॉच का नाम रिफ्लेक्स बीट प्लस है और इसमें दमदार फीचर्स को शामिल किया गया है जो आपको किसी महंगी स्मार्ट वॉच में ही दिए जाते हैं. इन फीचर्स की बदौलत यह एक दमदार ऑप्शन बन जाती है. तो चलिए जानते हैं इसकी खासियत.

कहां से खरीद सकते हैं ग्राहक 

1.69” UltraVu डिस्प्ले और 60 मल्टी-स्पोर्ट्स मोड वाली ये स्मार्टवॉच यूटिलिटी फीचर्स की एक लाइन-अप के साथ अब विशेष रूप से Amazon Fashion पर उपलब्ध है. Amazon की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल पर Fastrack ने रिफ्लेक्स बीट+ को किफायती और 1495 रुपये की विशेष कीमत पर पेश किया है. हार्ट रेट मॉनिटर, वूमेन हेल्थ मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और SpO2 मॉनिटर जैसे आवश्यक ट्रैकर्स की एक श्रृंखला के साथ हेल्थ सूट निस्संदेह रिफ्लेक्स बीट+ को बेहतरीन स्मार्ट डिवाइस बनाता है.

ये हैं खासियत 

स्मार्टवॉच का टचस्क्रीन डिस्प्ले यूजर्स को एक सहज अनुभव प्रदान करता है. रिफ्लेक्स बीट+ का सिलिकॉन स्ट्रैप इसे कलाई पर आराम से फिट हो जाता है, इतना ही नहीं ये 60 मल्टी-स्पोर्ट्स मोड और IP68 रेटिंग के साथ आता है, स्मार्टवॉच धूल और पानी प्रतिरोधी दोनों है, जो इसे सभी प्रकार के खेल और रोमांच के लिए एक आदर्श वियरेबल बनाता है. फास्ट्रैक रिफ्लेक्स बीट+ सुविधाओं और फैशनेबल एलिमेंट्स से भरी हुई है और इसमें 100 से अधिक क्लाउड वॉचफेस भी मिल जाते हैं. यह यूजर्स को अपनी व्यक्तिगत शैली से मेल खाने के लिए वॉचफेस उपलब्ध करवाती है. 

Trending news