यकीन ही नहीं होगा Fastrack स्मार्टवॉच वो 2000 रुपये से सस्ती, फीचर से लेकर डिजाइन तक सब एक नंबर
topStories1hindi1557926

यकीन ही नहीं होगा Fastrack स्मार्टवॉच वो 2000 रुपये से सस्ती, फीचर से लेकर डिजाइन तक सब एक नंबर

Fastrack Smartwatch: Fastrack की स्मार्टवॉच अगर कम बजट में खरीदनी है तो ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट रहेगा क्योंकि ये इसमें वो सभी खासियतें हैं जो आपको काफी पसंद आएंगी. 

 

 

यकीन ही नहीं होगा Fastrack स्मार्टवॉच वो 2000 रुपये से सस्ती, फीचर से लेकर डिजाइन तक सब एक नंबर

Fastrack Affordable Smartwatch: अगर आपको लगता है कि फास्ट्रैक किफायती सेगमेंट में स्मार्ट वॉच नहीं बनाता है तो यह आपकी गलती है क्योंकि कंपनी एक ऐसी स्मार्ट वॉच मार्केट में पहले ही उतार चुकी है जो गदर काट रही है. इस स्मार्ट वॉच का नाम रिफ्लेक्स बीट प्लस है और इसमें दमदार फीचर्स को शामिल किया गया है जो आपको किसी महंगी स्मार्ट वॉच में ही दिए जाते हैं. इन फीचर्स की बदौलत यह एक दमदार ऑप्शन बन जाती है. तो चलिए जानते हैं इसकी खासियत.


लाइव टीवी

Trending news