AC की तरह दीवार पर लटक जाता है ये Coolar, मिनटों में कमरे को बना देता है शिमला जैसा ठंडा
Wall Cooler: चिलचिलाती गर्मी में राहत देने के लिए यह कूलर आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है क्योंकि यह सिर्फ नाम का कूलर है लेकिन इसकी ठंडक किसी एयर कंडीशनर जितनी है.
Trending Photos
)
Home Cooling: साल दर साल गर्मियों के मौसम में तापमान इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो जाता है. गर्मी कुछ ही हफ्तों में अपने चरम पर पहुंच जाती है जिसकी वजह से घरों में रहने वाले लोगों को काफी समस्या होने लगती है. गर्मी के मौसम से निपटने के लिए अक्सर लोग कूलर और एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं जिनमें कूलर काफी किफायती होते हैं और एयर कंडीशनर्स थोड़े महंगे होते हैं लेकिन दोनों की ठंडक में जमीन आसमान का फर्क रहता है. जो लोग एयर कंडीशनर नहीं खरीद सकते हैं या एयर कंडीशनर खरीदने का बजट नहीं बना पाते हैं उनके लिए कूलर एक बेहतरीन ऑप्शन है क्योंकि यहां गर्मी के कुछ महीनों तक बेहतरीन कूलिंग प्रदान करता है. हालांकि जुलाई अगस्त और सितंबर जैसे महीनों में जब उमस हद से ज्यादा बढ़ जाती है उस दौरान कूलर काम करना बंद कर देता है ऐसे में एयर कंडीशनर ही गर्मी से बचाता है. अगर आप एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं लेकिन आप बजट नहीं बना पा रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा कूलर लेकर आए हैं जो एयर कंडीशनर जितनी ठंडक प्रदान करता है लेकिन इसकी कीमत बेहद ही किफायती है.
कौन सा है ये कूलर
जिस कूलर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम सिंफनी क्लाउड की वॉल माउंटेड पर्सनल रूम एयर कूलर है जो 15 लीटर वॉटर कैपेसिटी के साथ आता है और कुछ ही मिनटों में आपके बड़े कमरे को भी ठंडा करने का दम रखता है. स्कूलर की सबसे बड़ी खासियत है इसका एयर कंडीशनर जैसा दिखने वाला डिजाइन और उसकी ही तरह के फीचर्स. इतना ही नहीं यह एयर कंडीशनर की तरह ही दीवार पर लगाया जा सकता है जिसकी वजह से आप अगर इसे देखेंगे तो यकीन ही नहीं कर पाएंगे कि यह कूलर है या एयर कंडीशनर.
क्या है खासियत
अगर बात करें खासियत की तो यह कूलर नॉर्मल कूलर की तरह ही काम करता है लेकिन डिजाइन अलग होने की वजह से इसके कॉम्पोनेंट्स थोड़े अलग तरह से नजर आते हैं. स्कूलर के साथ हुई वॉटर टैंक नहीं दिया जाता है बल्कि इसमें एक पाइप ऑफर की जाती है जो अलग से वाटर टैंक से कनेक्ट की जा सकती है और इसकी मदद से कूलर ठंडी हवा फेकता है. स्कूलर को रिमोट कंट्रोल से एक्सेस किया जा सकता है और यह ठीक उसी तरह है जिस तरह से आप अपना एयर कंडीशनर चलाते हैं. किस कूलर में 4 तरह के फिल्टर्स का इस्तेमाल होता है जिनमें पहला डस्ट फिल्टर दूसरा स्मेल फिल्टर, तीसरा एलर्जी फिल्टर और चौथा बैक्टीरिया फिल्टर है जिससे साफ होकर हवा बाहर आती है और आपको इसकी वजह से कोई समस्या नहीं होती है. यह कूलर कुछ ही मिनटों में रूम को ठंडा करता है. अगर बात करें इसकी कीमत की 2 ग्राहक इस कूलर को सिर्फ ₹14999 खर्च करके घर ले जा सकते हैं लेकिन ठहरी है इस पर 20 परसेंट का डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ ₹11999 ही रह जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|